अक्रम एक्सप्रेस (हिन्दी)
अक्रम एक्सप्रेस दादा भगवान फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए मानसिक प्रकाशित होने वाली एक अध्यात्मिक मेगेजिन है | यह मेगेजिन बच्चों के दिमाग को घड कर उसे जीवन में कैसे सकारात्मक रहे और सभी परिस्थितियों का साहसपूर्वक सामना करके सफलता प्राप्त करे एसी बाते बता है |
इस मेगेजिन में अनेक तरह के नैतिक कहानियाँ से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होते हैं | यह महान लोगों के जीवन की कहानियाँ, अपनी सफलताओं और विफलताओं, कथा कहानियों, रचनात्मक गतिविधियों, प्रयोगों और पूज्य निरुमा के साथ कुछ सुनहरे पल को दिखाता है | इस मेगेजिन का ध्येय यह है की बच्चे आनंद लेते हुए अच्छी बाते सीखे | बच्चों के लीए जानकारी के कैसे समाज में व्यवहार करें, सम्मान के साथ अभिभावकों, शिक्षकों और बड़ों के साथ व्यव्हार करे और एक अच्छा इनसान बने |
यदि आपको दादावाणी मेगेज़ीन समय पर प्राप्त नहीं हो रही है अथवा मेगेज़ीन सम्बंधित अन्य किसी भी समस्या या जानकारी के लिए निम्न नंबर +91815007500 पर अपना नाम, सदस्यता आईडी और अपना पता एसएमएस करें.
Read More