Description
टकराव जीवन की एक हक़ीक़त है। इच्छा नहीं होने के बावजूद भी हम सासु, पति या पत्नी के साथ टकराव में आ जाते हैं और दूसरों के दोष देखते हैं। ऐसा क्यों? इसका कारण जीवन के नियमों के बारे में हमारी खुद की सीमित समझ है। खिट पिट क्यों होते हैं? संबंधो में होनेवाले टकरावों से कैसे बचें? और एक क्लेश मुक्त जीवन किस प्रकार जीए? यह जानने के लिए देखें पूज्य नीरू माँ को इस DVD में । इससे आपकी समझ और अधिक पॉज़िटिव हो जाएगी। आपका जीवन सुख-शांति से भर जाये और आप मोक्षमार्ग पर दृढता से आगे बढ़ सके और आत्यंतिक मोक्ष की प्राप्ति कर सकेंगे।